ढ़िकोला में नेत्र शिविर का आयोजन

ढ़िकोला में नेत्र शिविर का आयोजन
X


शाहपुरा-ढिकोला में नेत्र शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय ढ़ीकोला मंडल कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजन किया गया मंडल कोषाध्यक्ष अभिषेक पाराशर ने बताया पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर आर सी सामरिया के सानिध्य में आज गोमाबाई नीमच की टीम ने निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमान अक्षय जी त्रिपाठी निर्मल राम जी महाराज राम विश्वास जी महाराज एडवोकेट रामेश्वर जी जाट एडवोकेट भेरुलाल जी बेरवा अविनाश जी शर्मा राम सिंह मीणा उपस्थित रहे शिविर में 140 रोगियों की जांच की गई उनमें से 40 लोगों को ऑपरेशन किया जाएगा इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष मनीष नायक सफ़ी मोहम्मद जी लादू जी बावरी रामसुख जी गाडरी बद्री लाल जी सोमानी राकेश जी पाराशर परमेश्वर जी राजू जाट विशाल शर्मा जीवराज जाट सरपंच प्रतिनिधि गणपत जी अशोक जी सेन गोपाल जी एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story