बिलिया राउमावी में 12 वीं के विधार्थियो को दी विदाई।

बिलिया राउमावी में 12 वीं के विधार्थियो को दी विदाई।
X


शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलिया में कक्षा 12 के विधार्थियो को विदाई दी गई।समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुभाष चन्द गंगवाल की मौजूदगी में हुआ।!विदाई समारोह में कक्षा 12 की के समस्त छात्र छात्राओ ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।अपने अध्यापक और विद्यालय के प्रति और अध्यापकों ने अपने बच्चों के प्रति अपने विचार रखे इसी के साथ ढोल बजाकर माला व तिलक कर मुंह मीठा कर के विदाई दी।विदाई समारोह में प्रधानाचार्य सुभाष चन्द गंगवाल ने छात्रों को कहा कि वे हमेशा उनके लिए खास हैं और वे हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार हैं।साथ ही उन्हें आगे के जीवन में सफलता पाने के लिए शुभकामनाएं दी।इस मौके पर व्याख्याता मोहन कुमार शर्मा, सीताराम खटीक, वरिष्ठ अध्यापक गोपाल बैरवा , कुलदीप कोली, राजेंद्र माहावर, घनश्याम खटीक, बलबीर बैरवा, महेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रताप सिंह,मोहन बैरवा, रामस्वरूप भांभी, परमेश्वर सिंह राणावत , मोहित मिश्रा,कैलाश चंद्र

Next Story