जल संसाधन मंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडलः टहला महादेव टिटोड़ा जागीर में जल्द बांध बनाने का दिया आश्वासन,

By - vijay |28 Feb 2025 4:52 PM IST
शक्करगढ़
क्षेत्र के टिटोड़ा जागीर , शक्करगढ़ , बाकरा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ और किसानों ने टहला महादेव मेज नदी पर बांध की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में विधायक गोपीचंद मीना के नेतृत्व में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से मिले एवम क्षेत्र के टहला महादेव मेज नदी पर जल्द ही बांध निर्माण की मांग की समस्या सुनने के बाद मंत्री ने जल्द ही बांध निर्माण कराने का आश्वासन दिया धर्म चंद मीना ने बताया कि थलकला से भोरन्न चौराहे तक आ रहे एमडीआर सड़क भी बाकरा तक पहुंचे इसके लिए विधायक गोपीचंद मीना को ज्ञापन दिया इस दौरान रामगोपाल शर्मा , सोहन लाल नामा , रमेश चंद्र काष्ट, देवकरण मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे
Next Story
