शाहपुरा में किसानों ने की खरीफ फसल मुआवजे व बीमा भुगतान की मांग, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शाहपुरा। गुरुवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने उपखंड एवं तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वर्ष 2024-25 की खरीफ फसल के आदान-अनुदान व मुआवजा शीघ्र जारी करने, साथ ही कृषि, सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा-अनुदान, समर्थन मूल्य, फसल विपणन, राजस्व एवं उपनिवेशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण इस वर्ष खरीफ फसल पूरी तरह से खराब हो गई है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों ने मांग की कि प्रभावित फसलों का शीघ्र सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही वर्ष 2024 की खरीफ फसलों का बीमा दावा अभी तक नहीं आया है, जिसे जल्द दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रीमियम राशि समय पर काट ली जाती है, लेकिन नुकसान के बाद बीमा राशि नहीं मिलती, जो अन्यायपूर्ण है।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सुगन लाल बोहरा, जिला कोषाध्यक्ष भंवरलाल जाट, मंत्री भैरूलाल कहार, राम रतन धाकड़, रामस्वरूप बोहरा, सत्यनारायण शर्मा, भुरजी लोधा, अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर, रामेश्वर बोहरा, जीएसएस अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, सदस्य राजूलाल कहार, बजरंग तेली, रामजी मेट, आशीष मुंडेतीया, पार्षद दुर्गालाल कहार, भंवरलाल कहार, भैरूलाल कहार, राजू साजन, बालू, कल्याण, नाथू, रमेश कहार, गणेश कहार, रामेश्वर तेली व कन्हैयालाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
