बारिश में भी किसानों का प्रदर्शन, मुआवज़े की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बारिश में भी किसानों का प्रदर्शन, मुआवज़े की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक शाहपुरा/काछोला। तहसील क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों के किसानों ने रविवार को भारी बारिश के बीच काछोला तहसीलदार शैतान सिंह मीणा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खरीफ़ 2024 की ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवज़ा अब तक नहीं मिलने पर नाराज़गी जताई।

जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि सरकार ने आदेश जारी कर 50 राजस्व गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया था और एसडीआरएफ नियमों के तहत अनुदान राशि देने का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन भुगतान नहीं होने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हरीश चौधरी, उप सरपंच उदयलाल धाकड़, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष दुर्गालाल, लादु धाकड़, सुरेश पारीक, कालूलाल गुर्जर, नरेंद्र सिंह, सांवरिया गुर्जर, जीतू कंजर, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और नारेबाजी की।

Tags

Next Story