किराणा दुकान में फ्रीज भभका,आग में जल गया सबकुछ,छत भी क्षतिग्रस्त

By - मदन लाल वैष्णव |25 Jun 2025 1:39 PM IST
शाहपुरा। बहका खेड़ा गांव में एक किराणा दुकान के फ्रीज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से दुकान में रखा सामान, इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण व फर्नीचर जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव में दिनेश कुमावत की किराने की दुकान स्थित है। इस दुकान में रखे फ्रिज में अचानक आग लग गई। फ्रीज एक माह पहले ही खरीदा गया था। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया, जिससे दुकान में रखा किराणा सामान, कूलर, पंखा सब कुछ जलकर राख हो गया।
आग की लपटों से दुकान की छत की पट्टियों में भी दरारें आ गईं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिकतौर पर आग स 70 से 80 हजार रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।
Tags
Next Story
