ईटमारिया क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात,उपखंड व जिला मुख्यालय के संपर्क मार्ग टूटे, जनजीवन प्रभावित

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई गांवों में जलभराव व कच्चे मकानों के धराशाही होने तथा नदी नालों में तेज पानी की आवक से हालात चिंताजनक हो गए हैं ।प्रशासक राधा राजू गाडरी ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ईटमारिया क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। देवनाड़ी की पाल टूटने से ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित कांशीराम जी का खेड़ा, उमेदनगर, नाहरगढ़ का जिला मुख्यालय व उपखंड शाहपुरा से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है ।ईटमारिया व करमडास क्षेत्र में नाले उफान पर हैं और आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।संतोषपुरा बस्ती में नया तालाब का पानी घुस गया है।ग्राम पंचायत ईटमारिया द्वारा तालाब का नाला काटकर पानी की निकासी का प्रयास किया गया है जबकि नाहरगढ़ एनिकट का पानी बस्ती में प्रवेश करने लगा है। उमेदनगर की तरफ से भी नाले को काटकर पानी निकासी की जा रही है।लसाडिया, सरदारनगर, जोरावर पुरा के तालाबों की चादरों से जबरदस्त पानी की आवक के कारण खेतों में पानी भर गया है और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
पशुओं के लिए चारे का संकट पैदा हो गया है।समाजसेवी राजू गाडरी ने बताया कि करीब 50 से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर ईटमारिया सरपंच राधा राजू गाडरी,ग्राम विकास अधिकारी शंकर मीणा,पटवारी आसाराम मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।सरपंच राधा राजू गाडरी ने प्रशासन से ईटमारिया सड़क पर हाईलेवल पुलिया निर्माण की मांग की है। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. लालाराम बेरवा और सांसद दामोदर अग्रवाल से डीएमएफटी से स्वीकृति दिलाकर बड़ी पुलिया निर्माण कराने की अपील की।
आपातकालीन स्थिति में आवश्यक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक पहुँचपाना कठिन हो गया है। प्रशासन से त्वरित राहत कार्य शुरू करने की मांग उठ रही है।
