रास्ते में रोक कर मारपीट: चार दिन बाद दलित दंपति का शाहपुरा डिप्टी की दखल के बाद मामला

X

धनोप।राजेश शर्मा

दलित दंपति को रास्ते में रोक कर मारपीट करने पर चौथे दिन पुलिस उप अधिक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई के दखल बाजी के बाद हुआ मामला दर्ज। फूलिया कलां थाना क्षेत्र के प्रार्थी प्रहलाद पिता भंवरलाल बलाई निवासी हंसपुरा ने 06 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी कि शाम 5 बजे की घटना में मैं और मेरी पत्नी माया देवी दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल से फूलिया कलां से हंसपुरा जा रहे थे। बीच रास्ते में शिवपुरा चौराहे पर सोजी पिता देवा, कालूराम पिता सोजी व सोजीराम की पत्नी, काली पत्नी रामनाथ कुमावत निवासी शिवपुरा 1 व्यक्ति 2 अन्य महिला ट्रैक्टर लेकर आए। दोनों को रास्ते में रोककर शिवपुरा चोराए पर अनुसुचित जाति के दंपति के साथ जाति सूचक गाली गलौच करते हुए मारपीट की और मेरी पत्नी के सिर में पत्थर की गंभीर चोट लगी। जिससे मेरी पत्नी को सिर में चोट आई और खून बहने लग गया। मेरी पत्नी जमीन पर गिर गई। जिसके साथ लात गुस्से से मारपीट की। बीच बचाव में गया तो मेरे को धक्का देकर गिरा दिया। फूलिया कलां पुलिस ने तीन दिन तक मेरा मामला दर्ज नहीं किया। इसको लेकर मुझ प्रार्थी ने 8 मार्च को इस मामले को लेकर शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश बिश्नोई को शिकायत की। मैं थाने में रिपोर्ट देने गया तो फूलिया कलां थाना अधिकारी माया बैरवा ने समझौता करने का दबाव बनाया। नहीं माना तो मेरे को मुर्गा बनाया और मेरे को उठक बैठक लगवाई साथ ही मेरे पट्टे मरवाए। कहा कि मेरी पूछ ऊपर तक है। मेरे को जानता नहीं क्या, तेरे को जहां जाना वहां जा मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं स्थानीय विधायक लालाराम बैरवा की रिश्तेदार हूं। मेरी पहुचू उपर तक है। शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक को शिकायत करने के बाद चौथे दिन फुलिया थाने में मामला दर्ज हुआ।

*फुलिया कला थाना अधिकारी माया बैरवा का कहना है*

प्रार्थी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे व निराधार है। प्रार्थी ने शिकायत की सेम डे मैंने मामला दर्ज कर लिया। प्रार्थी को लगातार बुलाने के बाद भी प्रार्थी थाने में नहीं पहुंचा।


Tags

Next Story