गांधी-शास्त्री ने बनाए ऐसे आदर्श, जो पीढ़ियों तक प्रेरणा देंगे” – तोषनीवाल

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)नगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती नगर कांग्रेस कार्यालय, बालाजी की छतरी पर मनाई। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल और पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करके की गई। पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने इस अवसर पर कहा,महात्मा गांधी के जीवन के तीन मुख्य सिद्धांत सत्य, अहिंसा और स्वराज थे। इन्होंने सत्याग्रह, सर्वोदय और स्वदेशी जैसे अन्य महत्वपूर्ण सिद्धांतों का भी पालन किया। इनके आदर्शों ने हमारे नैतिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन को मार्गदर्शन दिया.नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने देशवासियों के लिए ऐसे आदर्श स्थापित किए जो आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं। इन्होंने हमें दिखाया कि नैतिकता, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण ही सच्चा नेतृत्व है।कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सेन, जिला महासचिव रामेश्वर सोंलकी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जेपी जाट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमजान खान, मलिक साहब, विनय डांगी, रमेश शर्मा, सुरेंद्र मेहता, गोविन्द राम बिड़ला, पार्षद सद्दीक पठान, नाथू कोली, मदन सर्वा, महामंत्री आनंद सेठी, सलीम खान, रामनिवास बलाई, रजत जेन, रामचन्द्र बेरवा, मीर , विकास सोनगरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।नगर कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत और आदर्शों को याद करते हुए उनके योगदान को सम्मानित किया।
