भगवानपुरा में हर्षोल्लास से मनाया गणगौर पर्व

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु ( दीर्घायु )की कामना को लेकर एवं बालिकाओं द्वारा अच्छे वर की प्राप्ति की मनोकामना को लेकर किया जाने वाला गणगौर का यह व्रत सोमवार को महिलाओं व युवतियो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया । वहीं शिव पार्वती की पूजा कर गणगौर पर्व को मनाया । सुहागिन महिलाएं एवं बालिकाएं कलश लेकर बैंड बाजों के साथ समूचे गांव में गीत गाती हुई *पिया जी म्हाने पूजण दो गणगौर,भंवर म्हाने पूजण दो गणगौर के साथ नृत्य करती हुई महिलाएं कलश लेकर नाचती गाती हुई चल रही थी । बैंड बाजो के साथ यह जुलूस समूचे गांव से निकला और भगवान शंकर एवं पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ ही संपन्न हुआ ।बाद में सभी महिलाओं ने पीपल की भी पूजा की एवं कहानिया सुनी । और अपने घरों में मिष्ठान व्यंजन के साथ अनेक तरह की मिठाइयां बनाकर व्रत को मनाया ।
