गरबा महोत्सव समापन: महिलाओं ने किया जमकर गरबा, विजेताओं को मिला सम्मान

शाहपुरा :- बेगू रोड पथवारी में चल रहे गरबा महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। श्री मां दुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा आयोजित यह महोत्सव लगातार 6 वर्षों से आयोजित हो रहा है जो बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ विजेताओं को पालिका अध्यक्ष ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बेगू रोड पथवारी से माता की मूर्ति को वाहन में सजाकर डीजे की धुन पर जुलुश निकालकर बेगू चौराहे से जहाजपुर रोड होटल वेलकम से बस स्टेंड होते हुए पिवनिया तालाब में नगर पालिका अध्यक्ष ने नाव की सहायता से मूर्ति का विसर्जन विजय दशमी के दिन शुक्रवार को किया गया।
201 कन्याओं का पूजन कर पालिका अध्यक्ष सोनी ने भोजन कराया
बेगू रोड पथवारी पर गरबा महोत्सव समापन गुरुवार रात्रि को हुआ जो शुक्रवार को शाम को माता की मूर्ति का विसर्जन हुआ।उसके बाद रात्रि को नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपने परिवार के साथ 201 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कर कराया भोजन ओढ़ाई चुनर वह कन्याओं को दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।कन्या पूजन का 6 साल में पहला नवाचार पालिका अध्यक्ष ने किया वार्ड 28 के सभी क्षेत्र वासियों ने पालिका अध्यक्ष सोनी का आभार प्रकट किया।इस दौरान पार्षद दुर्गा लाल कहार,अशोक छिपा,राजेश खटीक,भैरू लाल कहार,मुकेश कुम्हार,भंवर लाल कहार समाज सेवी मुकेश धाबाई,अविनाश, बंटी कहार,गोविंद कहार,मोहन,राजेश,कमलेश,धर्मराज,लोकेश कहार,दरबार,रामलाल कहार कार्यकर्ता पंकज कहार,अनिल साहू,चिंटू कहार,शुभम गुर्जर,सुनील,जीतू तेली सहित कार्यकर्ता वह श्रेत्र वासी मौजूद रहे।
