किशोरी शैक्षिक मेले में छात्राओं ने स्टॉल लगाकर किया प्रदर्शन, विधायक मीणा ने साधा निशाना

पारोली।कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा , विशिष्ट अतिथि कोटडी प्रधान करण सिंह कानावत, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ने विधिवत रूप से फीता काटकर की।
बालिकाओं ने विषयवार स्टॉल प्रदर्शन में हिंदी में एक शब्द में जाने, सौर मंडल के बारे में जानकारी सहित छोटे बच्चों के खेल आंखों पर पट्टी बांधकर चलना, निशाना साधों सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेले में कई स्टॉल भी लगाई गई।
मेले में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्टॉल लगाई गई, इसमें ज्ञानवर्धक बातें समझाई गई।
कार्यवाहक प्रधानाध्यापक प्रहलाद मीणा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाना है।
इससे बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च नेतृत्व कर सके।
मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा ने इस मौके पर कहा कि देश में बालिकाएं शिक्षित होकर दो परिवारों को संस्कार देती है। उन्होंने बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने पर जोर दिया। तथा बालिकाओं को सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधान करण सिंह काना उतने भी बालिकाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर विधायक मीणा को खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने,शिक्षकों की कमी दूर करने, नाला निर्माण , कक्षा कक्ष निर्माण करवाए जाने सहित कई समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ।
बालिका मेले में अध्यापिका रेखा मीणा , शांति मीणा ,ज्योति तिवारी ने मेले की पूरी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया।
*नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने किया विधायक मीणा का स्वागत*
विधायक मीणा का पंचायत कार्यालय के बाहर सरपंच शिमला संचेती ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती, उप सरपंच लादू लाल कीर,रामराय सोनी सहित कहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माला और साफा पहनाकर गर्म जोशी से विधायक मीणा का स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपी मीणा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये।
जो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
*विधायक मीणा ने साधा निशाना*
किशोरी बाल मेले में आए विधायक गोपीचंद मीणा और प्रधान करण सिंह कानावत ने बालिकाओं को दुलारा तथा लक्ष्य साध आगे बढ़ने की सलाह दी ।
वहीं निशाना साधो स्टॉल पर विधायक मीणा ने तीर कमान से निशाना साधा जो स्टीक लगा।
इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती , सरपंच शिमला संचेती,कार्यवाहक पीइईओ अनिल कुमार जाजू, पारोली भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा ,जहाजपुर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम प्रसाद टांक, प्रदेश मंत्री भाजपा एसटी मोर्चा महेंद्र मीणा गेरुटा , विधायक प्रतिनिधि महेश काबरा, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत, महामंत्री किशोर शर्मा , बलवीर सैन,मंडल उपाध्यक्ष महावीर धाकड़ ,किशन सिंह राजपूत, जीएसएस अध्यक्ष हेमराज धाकड़, जयकुमार अजमेरा,
महावीर कीर , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामलखन सुवालका, दुर्गेश गुगलिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शिक्षक कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।
