बालिकाएं बनीं हुनरमंद, ब्यूटी एंड वेलनेस में ऑन जॉब ट्रेनिंग से आत्मनिर्भरता की ओर कदम

बालिकाएं बनीं हुनरमंद, ब्यूटी एंड वेलनेस में ऑन जॉब ट्रेनिंग से आत्मनिर्भरता की ओर कदम
X

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी| पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया की कक्षा 11 की 28 बालिकाएं इन दिनों ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में व्यावहारिक प्रशिक्षण लेकर अपने सपनों को नया आकार दे रही हैं। दिनांक 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक कुल 80 घंटे की इस विशेष ट्रेनिंग का आयोजन न्यू अप्सरा ब्यूटी पार्लर, शाहपुरा में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस रविवार को भी बालिकाओं की उपस्थिति और उत्साह देखने लायक रहा।

व्यावसायिक शिक्षक बिनु कंवर एवं कोशल मित्र गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बालिकाएं विभिन्न प्रकार की केश-सज्जा, पेडीक्योर, मेहंदी, नेल आर्ट सहित ब्यूटी एंड वेलनेस से जुड़े आधुनिक कौशल सीख रही हैं। पार्लर में वास्तविक कार्य वातावरण में प्रशिक्षण मिलने से बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे रोजगारोन्मुखी हुनर हासिल कर रही हैं। प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बालिकाएं न केवल तकनीक सीख रही हैं, बल्कि ग्राहक संवाद, स्वच्छता और प्रोफेशनल एटीकेट्स जैसे पहलुओं से भी परिचित हो रही हैं।

इसी क्रम में बख्त विलास, शाहपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट में गृह सज्जा एवं सिलाई का ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का संचालन व्यावसायिक शिक्षक धर्मराज गुर्जर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 22 बालक-बालिकाएं सहभागिता निभा रहे हैं। यहां प्रशिक्षणार्थी सिलाई के साथ-साथ घर की सजावट से जुड़े व्यावहारिक कौशल सीख रहे हैं, जो भविष्य में स्वरोजगार की दिशा में सहायक सिद्ध होंगे।

पार्लर संचालक व प्रशिक्षक कौशल्या वैष्णव ने बताया कि इस तरह के व्यावसायिक एवं कौशल आधारित प्रशिक्षण विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार की राह दिखाते हैं। स्थानीय संसाधनों और संस्थानों के सहयोग से संचालित ये कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

Tags

Next Story