ग्रामीण सेवा शिविर में मनाया बालिका का जन्मोत्सव

करेड़ा। महिला अधिकारिता विभाग, ब्लॉक के तत्वावधान में ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा जाटान के ग्रामीण सेवा शिविर में एक बच्ची के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। बालिका पूजा भील , पुत्त्री शांति देवी और जगदीश लाल भील के जन्म पर आयोजित समारोह में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सरपंच द्वारा बालिका पूजा को बेबी किट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निंबाहेडा जाटान सरपंच कैलाश देवी तिवारी शिविर प्रभारी जगदीश जी जीनगर , ग्राम विकास अधिकारी सुशील लामरोर एवम् समस्त विभाग के अधिकारी , नंद घर सुपरवाइजर कैलाश लाल सालवी , ग्राम साथीन मिठू कंवर , कार्यकर्ता इंद्रा शर्मा , पुष्पा शर्मा , लीला शर्मा सोनिया सेन , रामू गुर्जर आदि मौजूद थे। भंवर लाल गुर्जर ने सहकार सदस्यता अभियान पर अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की जानकारी दी, इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने बच्ची का टीकाकरण भी किया।
