नौगामा राजसमंद से अयोध्या जा रहे पैदल यात्रियों का शाहपुरा में भव्य स्वागत

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा।नौगामा (राजसमंद) से अयोध्या के लिए रवाना हुए पैदल रामभक्त यात्रियों का सोमवार को शाहपुरा आगमन पर नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने में हिंदू जागरण मैं के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, विनोद गंगवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर कुमावत, शंकर लाल धाकड़, रामनारायण कुमावत, परमेश्वर कुमावत, दिनेश कुमावत, राजेंद्र कुमावत, द्वारा यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों को कालिंजरी गेट स्थित ठाकुर बाबा की बगीचे के मंदिर में रात्रि विश्राम करवाया, जहां उनके विश्राम एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।
यात्रियों की टोली में प्रमुख रूप से रामू राजस्थानी कुमावत, शांतु मेवाड़ी कुमावत एवं किशन जी जागीड़ शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये श्रद्धालु प्रतिदिन लगभग 40 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर रहे हैं और कुल 1100 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर अयोध्या पहुंचेंगे।
रामभक्तों की इस आस्था यात्रा को लेकर नगर में उत्साह का माहौल रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं एवं सेवा भावियों ने यात्रियों का पुष्प वर्षा, फल वितरण एवं जय श्रीराम के नारों के साथ स्वागत किया।