RAS में चयन होने पर गुर्जर का किया सम्मान

RAS  में चयन होने पर गुर्जर का किया सम्मान
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

अरवड़ ग्राम पंचायत के डियास ग्राम के अध्यापक लेम्बाराम गुर्जर का राजस्थान प्रशासनिक सेवा, RAS में चयन होने पर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की फूलियाकलां उपशाखा के निर्वतमान अध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, जगदीश प्रसाद तेली व मन्त्री आलोक प्रजापति के सानिध्य में तिलक, माल्यार्पण, शिक्षक संघ का उपरणा पहना कर व मुँह मीठा कराके स्वागत सम्मान किया। अरवड़ बाँध के पास मानसी नदी के तट पर बसे इस छोटे से गाँव से RAS में चयन होने से शिक्षक समुदाय तथा क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर हैं

Next Story