उच्च अधिकारियों ने लिया आमजन की समस्या पर संज्ञान

X
By - vijay |26 Feb 2025 6:51 PM IST
शाहपुरा@(किशन वैष्णव) खामोर में एमडीआर सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने सड़क व नालिया खोद कर ऊबड़ खाबड़ सड़क छोड़ दी थी जिससे नालियों गंदा पानी सड़क पर एकत्रित हो गया था और आमजन को मुख्य बाजार से गुजरने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था जगह जगह एक किलोमीटर तक खड्डे में नालियों का पानी भर गया था। आमजन की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए खबर प्रकाशित की,जिसके बाद प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देशित कर आमजनता की समस्या के मद्देनजर रखते हुए बुधवार को ठेकेदार ने कीचड़ और खड्डडो में मिट्टी डलवा कर जेसीबी से उसे लेबल किया पीएचडी के एईएन शिवराज भील ने कर्मचारियों और ठेकेदार को प्रभावी कार्य कर आमजनता की समस्या का समाधान करने को लेकर पाबंद किया।जिसके बाद पाइपलाइन खुदाई कर नई पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया।
Next Story
