राजस्थान सरकार के खिलाफ निकाली विशाल जन आक्रोश रैली

शाहपुरा@(किशन वैष्णव) शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर धरना स्थल पर से.वा. ट्रस्ट के अध्यक्ष इमरान मोहम्मद, सचिव मोहम्मद मतीन रंगरेज, सहसचिव नाजिम रंगरेज, संरक्षक मोहम्मद मोईन मंसूरी, हाफिज ऊमर फारूक, ताजुद्दीन उस्ता, मुबारिक पार्षद, सौरभ सर्वा(पार्षद पुत्र), आरिफ मंसूरी, असलम खान, आसिफ खान, अहमद रजा, साहिल मंसूरी, अकरम खान, बबलू खान, समीर, शोयब, दाऊद खान, कादिर छिपा, फारुक डायर, अहसान खान, सहित सैकडो कार्यकर्ता कर्मिक अनशन धरने पर बैठे।जिला बचाओ संघर्ष समिति के ,सदस्य अधिवक्ता शरीफ मोहम्मद रंगरेज, ताज मोहम्मद पठान, नमन ओझा, अंकित शर्मा, आशीष भारद्वाज, अंकित मालू ,अमन ओझा, आदि ने माला पहना कर ट्रस्ट के सदस्य का स्वागत किया।ट्रस्ट के सदस्य अध्यक्ष इमरान मोहम्मद के नेतृत्व में तबोर्डिंग हाउस से शांतिपूर्ण रैली निकालकर काले झंडे तख्तियां हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए शाहपुरा को यथावत जिला बनाये रखने की मांग करते हुए जिला बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया । संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है कल 10 फरवरी को जांगिड़ समाज शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।
