रेगर समाज के दो गुटो के विवाद में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी पहुंची माली के नया गांव

रेगर समाज के दो गुटो के विवाद में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी पहुंची माली के नया गांव
X


राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!

जहाजपुर!राजस्थान जिला अजमेर तहसील केकड़ी गांव माली का नया गांव

पप्पू रेगर ने अपनी बेटी को चौथी जगह नाथै रखा भीलवाड़ा जिला के जहाजपुर तहसील के सरसिया गाँव मैं रामकरण के सुपुत्र मगन लाल के यहां 8 साल पहले और एक बच्ची हुई जो अभी 6 साल की है बच्ची को लेकर 5 साल से पीहर बेठी हैं पिंकी और उसकी मां ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी को 1 लाख और 2 लाख का गहना लाकर दो तभी मेरी बेटी को भेजूंगी ससुराल वालों को परेशान कर रखा है भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष व जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ने कहा कि काम कर खाओ रेगर समाज का नाम बदनाम मत करो रेगर समाज से निवेदन है कि ऐसे रेगर समाज को बदनाम करने वाले लोगों का समर्थन मत करो रेगर समाज से निवेदन है कि ऐसे आदमी पर समाज पाबन्द करे पिंकी के पति ने मगन लाल रेगर से कहा की मैं पत्नी को अपनाना चाहता हूं मैं तैयार हूं मैंने पूरा गहना पहना रखा है जो इन्होंने बेच दिया है मुझे यह परेशान करती हैं बार-बार मुझे ब्लैकमेल करती है मैं परेशान हो चुका हूं मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर करती हैं भीम आर्मी से निवेदन करता हूं मुझे न्याय दिलाए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें जहाजपुर कोटडी विधानसभा प्रत्याशी भेरूलाल रेगर ,सूत्रकार महासभा महामंत्री रामप्रसाद पवार, आजाद समाज पार्टी के जहाजपुर नगर अध्यक्ष आशा देवी, उपाध्यक्ष कांता देवी सरसिया से पंच रामकरण रेगर, जगदीश रेगर, मंगना लाल रेगर रामदेव रेगर मिट्ठू लाल रेगर, कान्हा रेगर, राजू रेगर, नंदू देवी आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story