कपड़ा व्यापार मंडल बैठक में पाटनी निर्विरोध अध्यक्ष, छीपा बने मंत्री

X
By - vijay |5 Jan 2026 11:12 PM IST
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार| शाहपुरा कस्बे में कपड़ा व्यापार मंडल की बैठक अध्यक्ष ओम ठारवानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने कपड़े पर बढ़ते टैक्स, जीएसटी को लेकर चर्चा करते हुए विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष पद को लेकर व्यापारियों ने अजय कुमार पाटनी को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए तथा इदरीस छीपा को मंत्री पद के लिए चुना। इस दौरान शंकर ठारवानी, पदम अजमेरा, नरेंद्र सोनी, रामगोपाल मंत्री, कमलेश धाकड़, चंद्र प्रकाश, छीपा, हिमांशु जैन, मदन सर्वा, मोनू गदिया सहित कई कपड़ा व्यवसाइयो ने चुने गए अध्यक्ष मंत्री को माला पनाकर स्वागत किया।
Next Story
