विद्यार्थियों को स्वच्छता व एफएसटीपी के फायदों की जानकारी दी

शाहपुरा । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय महलों का चौक विद्यालय में स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। कैप्प आरयूआईडीपी के सामाजिक विकास अधिकारी महेंद्र सिंह राणावत ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है, जिसे स्वस्थ जीवन के लिय अपनाना चाहिए। यह हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व बौद्धिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने बताया कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुधरा रखना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की बीमारियां ना फैलें, हमें खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोने चाहिए। परियोजना कार्य कि जानकारी देते हुए बताया कि आरयूआईडीपी के द्वारा एफएसटीपी का कार्य किया जा रहा है। आपके सेप्टिक टैंकों का फिकल स्लज खुले में डालने के कारण किसी न किसी रूप में वापिस अपने घरों तक पहुंच रहा है और उससे हम कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इसलिये आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, जहां इसको ट्रीट कर खाद के रूप में खेतों में उपयोग में लिया जाएगा। इससे जो गंदगी फैलती है उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि आरयूआईडीपी का जागरूकता कार्यक्रम सहारनीय है। समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए।
