घर-घर कनेक्शन काउंटिंग कर पानी की समस्या के बारे में की पुछताछ

By - भारत हलचल |11 Sept 2024 3:49 PM IST
बनेड़ा (हेमराज तेली) ग्राम पंचायत बरण में घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग किए गए। ओर ग्रामीणों से पानी की समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। गांव वालों को पानी की समस्या की जानकारी दी गई आईएसए मैनेजर मनराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बरण में सभी घरों को नल कनेक्शन दे चुकें हैं लेकिन फिर भी गांव वालें कई लोग सरकारी सैंडल फीस को हटा कर अनाधिकृत सैंडल फीस लगा रहे हैं ओर मोटर पम्प चला रहे हैं।
उन लोगों को ग्राम पंचायत व ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा उन लोगों को जुर्माना नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान माया जन विकास सेवा संस्थान से योगेश जांगिड़ व राहुल सैनी सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थें।
Next Story
