साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

शाहपुरा।उपखंड कार्यालय में सोमवार को उपखंड अधिकारी बाबू लाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जल स्वावलंबन पखवाड़ा के संबंध में आवश्यक तैयारियो हेतु अधिशासी अभियंता जलग्रहण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही आगामी मानसून के मौसम के मध्यनजर विकास अधिकारी और आयुक्त नगर परिषद को गावो और शहर में वर्षा ऋतु के पहले नालों और नालियों की सफाई के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

उपखण्ड अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा सूची में लंबित प्रकरणों के सिग्र निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सेंड बैक प्रकरणों में आवेदकों और इमित्र से सम्पर्क कर आवेदन में रही कमियों को दूर करवाने और लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

राज्य सरकार एव श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय से प्राप्त निर्देशनुसार रास्ता खोलो अभियान की प्रगति की चर्चा करते हुए उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न रास्तों के विवाद सुलझाकर या अतिक्रमण हटाकर रास्ते खोले जाए, इस संबंध में तहसीलदार को अधिकाधिक लोगो को लाभ पहुचाने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार शाहपुरा विश्वजीत सिंह, तहसीलदार फुलिया कला अनिल चौधरी, आयुक्त नगर परिषद रिंकल गुप्ता , विकास अधिकारी प्रकाश चंद स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags

Next Story