सीएमएचओ ने ली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक

सीएमएचओ ने ली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक
X

शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ विष्णु दयाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को चिकित्सालय में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली। ब्लॉक बैठक में सीएमएचओ ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, 12 सप्ताह पंजीयन, 4 एएनसी जांच, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने, नॉन कम्युनिकेबल डीजीज (एनसीडी डाइज ) में सभी 30 उम्र से अधिक के लोगों का सीबी एसी फॉर्म भरने,आभा आईडी बनाने, स्क्रीनिंग करने और उसमे पॉजिटिव पाये गये हाइपरटेंशन और डायबीटिज के मरीजों का रेगुलर फॉलो अप करने, मौसमी बीमारियों का सर्वे करने, ब्लड स्लाइड बनाने, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए पुराने और वर्तमान में चल रहे टीबी पेसेंट के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों का सिप्टम सैंपल लेने के दिशा निर्देश दिए।

सीएमएचओ मीणा ने टीकाकरण हेतु यूडब्ल्यू आ एन एप में टीकाकरण दिवस पर लगाए जाने वाले टिकों को ऑनलाइन करने हेतु पीसीटीएस पोर्टल पर फॉर्म नंबर 6, 7, 8 की एंट्री समय पर करवाने, आईएचआईपी पोर्टल पर फॉर्म नंबर एसपीएल की एंट्री प्रतिदिन करने, परिवार कल्याण में नसबंदी कराने, संस्थागत प्रसव में से 27 प्रतिशत को पीपीआई यू सीडी लगाने, नयन सुख कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग में वंचित रहे लोगों को सीएससी पर डा दिलीप कुमार को दिखाने, हरित राजस्थान के अंतर्गत प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी को कम से कम 5 पौधे लगाने एवं उपलब्ध जगह के आधार पर ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाने एवं सभी को जिम्मेदारी लेकर उनको पानी देने से लेकर बड़ा होने तक बचाने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डॉ अशोक जाट बीसीएमओ, डॉ नईम अख्तर, डॉ पुष्पांजली वर्मा, डॉ राहुल यादव, डॉ राहुल शर्मा, सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एमपीएब्डयु, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर, डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने भाग लिया। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी राम जस मीना ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और सभी विषयों की प्रगति पीपीटी द्वारा प्रस्तुत की।

Next Story