पहली बार रोडवेज आई तो स्वागत करने उमड़ा गांव

पहली बार रोडवेज आई तो स्वागत करने उमड़ा गांव
X

शक्करगढ़। पिछले कई वर्षो से सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को यातायात सुविधा से जोड़ने के दावे के बाद भी जहाजपुर उपखंड के कई गांव इस सुविधा से वंचित थे, लेकिन रविवार को गांव में पहली बार रोड़वेज बस को देखकर ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। लोग रोड़वेज के सम्मान में भोर के समय में ही बिस्तर छोड़ कर बस स्टेंड पर जुट गए उरना गांव में सेकडो ग्रामीणों ने जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना एवम पूर्व सरपंच राकेश खटीक के नेतृत्व में बस के चालक और परिचालक का गाजे बाजे के साथ सम्मान किया। प्रबुद्ध लोगों ने बस को हरी झंडी दिखाकर जयकारों के साथ रवाना किया। जीएसएस अध्यक्ष रामकूवार मीना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार बनने का आमजन को फायदा मिला सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक गोपीचंद मीना की अनुसंशा पर बस शुरू हुई। भीलवाड़ा डीपो की यह बस रोज सुबह प्रातः शक्करगढ़ बस स्टेंड से 7बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी वापसी में भीलवाड़ा बस स्टेंड से बस सांय 4 बजे रवाना होगी, जो कोटड़ी ,आमल्दा ,खजूरी ऊरना , बाकरा होते हुए शक्करगढ़ पहुंचेगी।

पूर्व सरपंच राकेश खटीक ने बताया कि यात्रियों को हमेशा रोड़वेज में ही सफर करना चाहिए इससे लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही सेफ्टी भी बनी रहती है। उन्होंने रोड़वेज यात्रा में सरकार के द्वारा चलाए गए विशेष छूट अभियान की 42 योजनाओं के बारे में बताया इस अवसर पर भगवान सिंह राजपूत, रेखा कुमारी शर्मा, शंकर सिंह, अशोक मीना सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story