स्कूली बच्चों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया स्थापना दिवस

स्कूली बच्चों के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया स्थापना दिवस
X

शक्करगढ़। बैंक ऑफ बड़ौदा शक्करगढ़ द्वारा 117 वा स्थापना दिवस राजकीय प्राथमिक विधालय जोधपुरिया में छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया। इस दौरान बैंक मेनेजर डॉ राजेंद्र धाकड़ द्वारा जरूरत मंद छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री के साथ खेल सामग्री भी निशुल्क वितरित की। मेनेजर ने कहा की बैंक ऑफ बड़ौदा पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रहा हे तथा देश की अर्थ व्यवस्था में अपनी भूमिका निभा रहा हे बैंक समय समय पर सामाजिक उत्थान के कार्य के साथ साथ लोगो को कई तरह की बचत योजनाओं तथा विभिन्न प्रकार ऋण आसानी से उपलब्ध कराने में अग्रसर हे। हर साल एक विधालय को चुनकर बैंक सामाजिक सरोकार निभा रहा हे।

स्थानीय विधालय में बच्चो को शिक्षण के साथ खेल सामग्री उपलब्ध करा उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगोपाल शर्मा एवम पीईईओ रामलाल रैगर थे जन प्रतिनिधियों के साथ बैंक स्टाफ ने पोध रोपण किया एवम उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान बैंक मेनेजर डॉ राजेंद्र धाकड़ के साथ बैंक स्टाफ के रोहित रावल, हरिराम खाखल, आदेश मीना, बैंक बीसी पुखराज खटीक, जगदीश गट्टयानी, रंगलाल मीना, सत्यम गुर्जर सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story