कॉलेज में सब इंस्पेक्टर ने साइबर सुरक्षा कि जानकारी, अहिल्या बाई होल्कर की जयंती मनाई
जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय कैम्प का आयोजन में साइबर सुरक्षा व अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। DI
NSS प्रभारी सहायक आचार्य विष्णु कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलम जैन व विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर बलवीर खां थे। सब इंस्पेक्टर बलवीर खां ने
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया किस तरीके से साइबर अपराधों से बच्चा सुरक्षित रह सकते है के बारे में बताया गया। तथा अहिल्या बाई होल्कर के आदर्शों, लोक कल्याण, मानकीय कार्यों व उनके जीवन परिचय के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक आचार्य सुनिता कुमारी, गौरख चौधरी, लालचन्द जी, मनिश जी व प्रयोगशाला सहायक निरमा कुमारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमे प्रथम स्थान अंजली कुमारी रेगर द्वितीय स्थान छवि शर्मा तृतीय स्थान मुस्कान रही।