पुलिस व प्रशासन ने हटाया धार्मिक स्थल के पास से अतिक्रमण

X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Nov 2024 3:15 PM IST
जहाजपुर। कस्बे के नागदी नदी किनारे पर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास से अवैध अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से हटाया गया। इस दौरान मौके पर एएसपी राजेश आर्य, एसडीएम व पालिका के कार्यवाहक ईओ राजकेश मीणा, डीवाईएसपी नरेंद्र पारीक, तहसीलदार रवि कुमार मीणा,जहाजपुर थाना प्रभारी मनीष देव, शकरगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा,हनुमानगर,पंडेर सहित भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। उल्लेखनीय है कि जहाजपुर में चले समग्र हिंदू समाज द्वारा किए गए आंदोलन में धार्मिक स्थलों से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही थी।
Next Story
