प्री प्राइमरी कक्षाएं हुई प्रारंभ , अभिभावकों ने उत्साह से भेजा नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल

प्री प्राइमरी कक्षाएं हुई प्रारंभ , अभिभावकों ने उत्साह से भेजा नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल
X

शक्करगढ़ । निजी स्कूलों की तर्ज पर अब पीएम श्री राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया अभिभावक उत्साह से अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को विधालय में लेकर आए जिनका विधालय स्टाफ एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वागत सत्कार किया गया नर्सरी एलकेजी , यूकेजी कक्षाएं प्रारम्भ हुई पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी हर दिन चार घंटे की कक्षा होगी।

प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय में इसी सत्र से प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया जिनकी नियमित पढ़ाई अब प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर होगी प्री प्राइमरी कक्षाओं के तहत प्रथम वर्ष में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बालक बालिकाओं को प्रवेश दिया गया जिनकी सोमवार से कक्षाएं शुरू की गई इस दौरान वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना एसएमसी अध्यक्ष संजू देवी दरोगा ,प्रभारी शिवराज कहार,सदस्य घीसुलाल माली , कैलाश चंद्र तेली , अनारदीन बिसायती , ओम प्रकाश रैगर गोपाल माली सहित अभिवाभक एवं विधालय स्टाफ मौजूद रहा।

Next Story