अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले मे मजदूर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, भाजपा पार्षद गरिमा ने लगाया आरोप
जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री भजन लाल के नाम उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व भाजपा पार्षद गरिमा घारू द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गयी सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए 1 वर्ष का नगरीय निकाय मे कार्यरत अनुभव मांगा गया जिसके लिए वाल्मीकि समाज के लोगो ने नगर पालिका में कार्य किया हुआ है व कर रहे है उन्होंने अनुभव कि मांग कि लेकिन उन को गुमराह करके अनुभव से वंचित रखा गया नगर पालिका प्रशासन षड़यंत्रपूर्वक वाल्मीकि समाज को इस भर्ती से दूर कर अपने चहेतो को इसमें नौकरी लगवाना चाहता है। सफाई यूनीयन संगठन के पदाधिकारियों व समाज के जनप्रतिनिधि की बात को भी बिल्कुल तवज्जो ना देकर इन कर्मचारियों व ठेकेदारों ने अपनी दादागिरी से गरीब पिछडी जातियों मे सबसे अंतिम छोर पर खड़े समाज के साथ अन्याय किया है।
सफाई कर्मचारी यूनियन व वाल्मीकि समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि भर्ती को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए ओर नगर पालिका प्रशासन को निर्देश देकर उन सभी बाल्मीकि समाज के ठेके के कर्मचारियों का अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाया जाए ओर इस भर्ती मे उन सभी को सम्मिलित किया जाए जिनको नगर पालिका के षड्यंत्र का शिकार होना पड़ा है।
*भारतीय जनता पार्टी की पार्षद गरिमा घारू ने अपनी पार्टी के बोर्ड के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 स्थगित कर अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है।*
ज्ञापन के दौरान सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष जीवणराम, घारू, सचिव शिव घारू, पार्षद गरिमा घारू, अविनाश कुमार, आदित्य कुमार, अरविंद कुमार, सुनिल कुमार, महेंद्र कुमार, अर्जुन घारू सहित अन्य लोग मौजूद थे।