पनोतिया विद्यालय में एयरफोर्स व कनिष्ठ सहायक में चयनित होने पर पूर्व छात्रों का किया सम्मान

धनोप (राजेश शर्मा) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में विद्यालय के पूर्व छात्र एयर फोर्स में अग्नि वीर का प्रशिक्षण पूरा कर चुके विनोद कुमार तेली व कनिष्ठ सहायक में चयनित चंद्रशेखर कुमावत का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया और चयनित छात्रों के अनुभव विद्यार्थियों के बीच साझा किए गए जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर बनाने की प्रेरणा मिल सके। इस दौरान व्याख्याता जगदीश प्रसाद तेली व अध्यापक महेश कुमार कोली ने चयनित छात्रों से साक्षात्कार के रूप में परीक्षा तैयारी एवं प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों के समक्ष साझा की गई। अंत में संस्थाप्रधान विपिन कुमावत ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भोलू राम गुर्जर, प्रकाश चंद्र सेपट, मेघा चौधरी, वीरपाल कौर, गीता धाकड़, अजय छिपा, गोपाल लाल कुम्हार, रामदेव रैगर, प्रिंस सिंह चौहान, रवि प्रकाश शर्मा, भंवरी चौधरी सभी स्टॉफगण मौजूद रहे।