उपखण्ड न्यायालय में अभिभाषक कक्ष निर्माण की मांग

उपखण्ड न्यायालय में अभिभाषक कक्ष निर्माण की मांग
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) स्थानीय अधिवक्ताओं ने उपखण्ड न्यायालय परिसर में अभिभाषक कक्ष (बार रूम) के निर्माण की मांग उठाई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि न्यायालय में उनके लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कार्य करने में कठिनाई हो रही है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने बताया कि उपखण्ड न्यायालय एवं सहायक कलेक्टर का न्यायालय स्थापित है, जिसमें करीब दो हजार से उपर प्रकरण विचाराधीन हैं। अधिवक्ताओं के लिए विश्राम एवं चर्चा हेतु कोई समुचित स्थान नहीं है। वर्तमान में उन्हें असुविधाजनक परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है, जिससे न्यायिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। अधिवक्ताओं ने इस संबंध में विधायक गोपीचंद मीणा एवं प्रधान कोशल किशोर शर्मा को आज ज्ञापन सौंपा। विधायक एवं प्रधान ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अभिभाषक कक्ष निर्माण किया जाएगा। इस दौरान बद्रीलाल मीणा, शाहजहां खान, रितेश कांटिया, नीरज वर्मा, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Next Story