पीपलूंद में राजकीय कृषि महाविद्यालय का भूमि पूजन कल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा करेंगे शिरकत

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्रवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक महत्व लेकर आएगा। पीपलूंद में प्रस्तावित राजकीय कृषि महाविद्यालय का भूमि पूजन कल शाम करीब चार बजे राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे।
राजकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना विधायक गोपीचंद मीणा के सतत प्रयासों का परिणाम है। महाविद्यालय के बन जाने से जहाजपुर में अब तीन राजकीय महाविद्यालय हो जाएंगे, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। विधायक गोपीचंद मीणा की मंशा भविष्य में इस कृषि महाविद्यालय को कृषि विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की है।
भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शनिवार सुबह करीब दस बजे अमरवासी में राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, इसके बाद पीपलूंद पहुंचकर कृषि महाविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। क्षेत्रवासियों में इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है और इसे जहाजपुर के शैक्षणिक व कृषि विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
