रबी की फ़सल कि तैयारियां, 21 को जल वितरण समिति की बैठक

X
By - vijay |19 Oct 2024 7:22 PM IST
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) रबी फसल का सीजन आने के साथ ही जल संसाधन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है क्षेत्रीय बांधों से किसानों की जमीनों को सिंचित करने एवं फ़सल कि पिलाई को लेकर सोमवार को जल वितरण समिति की बैठक आयोजित कि है।
जल संसाधन सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा ने बताया कि कार्यालय के अधीन बांधो/ तालाबों में इस वर्ष हुए जल संग्रहण को रबी की फसल 2024-25 सिंचित एवं पिलाई के लिए छोड़ने को लेकर 21 अक्टूबर सोमवार को जल वितरण समिति की बैठक नवरतन सागर 11 बजे बांध स्थल गेंगहट, बरदपुरा तालाब 1.30 बजे अमरवासी आम वाला (आसन चौराहा ) मुख्य सड़क के पास, शक्करगढ़ बांध 2 बजे पटवार भवन शक्करगढ़, नागदी बांध 3 बजे विंध्याभाटा महादेव जी के मन्दिर के पास बैठक आयोजित कि जाएगी। जिसमें जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं जल वितरण समिति सदस्य लेंगे।
Next Story
