भीलवाड़ा के रूद्रप्रताप को मिला प्रोत्साहन, विधायक ने की 3 लाख की अनुशंसा

X
By - vijay |8 Sept 2025 9:15 AM IST
जहाजपुर (भीलवाड़ा)। जहाजपुर तहसील के ग्राम शोभा का खेड़ा, पंचायत ठिठोडा जागीर निवासी रूद्रप्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह कानावत ने एयर राइफल शूटिंग में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने रूद्रप्रताप के लिए एयर राइफल एवं अन्य खेल उपकरणों हेतु 3 लाख रुपये की अनुशंसा जिला परिषद को भेजी है। इस अनुशंसा से भीलवाड़ा जिले के राजपूत समाज में खुशी की लहर है और युवा खिलाड़ियों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।
Next Story
