कार-बाइक की सीधी भिड़ंत, दो रिश्तेदारों की मौत, भोज में शामिल होने जा रहे थे

कार-बाइक की सीधी भिड़ंत, दो रिश्तेदारों की मौत, भोज में शामिल होने जा रहे थे
X

पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में जहाजपुर-काछोला मार्ग पर कार-बाइक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, जो खाना खाने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये।

जहाजपुर थाने के हैडकांस्टेबल बृजमोहन ने बीएचएन को बताया कि जहाजपुर-काछोला रोड पर पीपलुंद और गोदान का बाड़ा गांवों के बीच एक तेजरफ्तार कार ने सामने से आती बाइक को टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि बाइक सवार दोनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। एक व्यक्ति का पैर कट कर सडक़ से दूर खेतों में जाकर गिरा। कार चालक, कार मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मृतकों में से एक का पौता इनके पीछे दूसरी बाइक से चल रहा था। हादसे की सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया। पौते ने मृतकों में से एक की पहचान अपने दादा बोगला, केकड़ी निवासी लादूराम 66 पुत्र मोहन गोस्वामी, जबकि दूसरे की पहचान प्रतापपुरा, सरवाड़ निवासी तेजू 58 पुत्र कानाराम गोस्वामी के रूप में की। हैडकांस्टेबल बृजमोहन ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में ब्याई थे। उन्होंने बताया कि लादूराम अपने पौते के साथ बाइक से प्रतापपुरा में ब्याई तेजू के घर गये थे। दादा-पौता को काछोला क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में भोजन करने जाना था। ऐसे में तेजू भी साथ चलने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद दोनों ब्याई एक बाइक पर, जबकि पौता इनके पीछे दूसरी बाइक पर चल रहा था। रास्ते में तेजू व लादूराम हादसे में जान गंवा बैठे। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।

Next Story