पुलिस संरक्षण में निकली दलित दूल्हा- दुल्हन की बिंदोली, डीएसपी सहित चार थानों की पुलिस रही मौजूद

पुलिस संरक्षण में निकली दलित दूल्हा- दुल्हन की बिंदोली, डीएसपी सहित चार थानों की पुलिस रही मौजूद
X

शक्करगढ़ सांवरिया सालवी। बड़ौदा गांव में गुरुवार की रात दलित समाज के दूल्हा दुल्हन की बिंदोरी पुलिस और प्रशासनिक लवाजमें की मौजूदगी में निकाली गई। ग्रामीणों की माने तो बरोदा के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी दलित परिवार के दूल्हा-दुल्हन की बिंदोली घोड़ी पर निकाली गई।

दरअसल, दुर्गा लाल बलाई ने अपने पुत्र और पुत्री की शादी से पहले उनकी बिंदोली घोड़ी पर निकलवाने को लेकर 3 मई को जहाजपुर एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। साथ ही अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में जिला कलेक्टर,डीजीपी, एससी आयोग सहित कई उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिंदौली पुलिस व प्रशाशन की मोजुदगी में निकलाने की मांग की गई थी। गुरुवार को जहाजपुर डीएसपी अजीत सिंह सहित चार थानों के जाप्ते की मौजूदगी में बिंदौली धूमधाम से निकाली गई। दूल्हे सुनील कुमार और दुल्हन चेना कुमारी ने घोड़ी पर बैठने से पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को माल्यार्पण कर संविधान की उद्देशिका पढ़ी। इसके बाद ही वे घोड़ी पर सवार हुए। इस दौरान अंबेडकर विचार मंच साहपुरा बूंदी , अजमेर देवली, कोटड़ी मांडलगढ़ , शक्करगढ़ ,किशनपुरा सहित सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।भीमराव अंबेडकर के जयकारों से गांव गूंज उठा। बैंड बाजो ओर डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग चल रहे थे। जहाजपुर तहसीलदार सहित गिरदावर पटवारी , सरपंच सचिव सहित कई प्रसाशनीक अधिकारी मोजूद थे ।

Next Story