पीपलूद में भामाशाहों ने राहगीरों के लिए ठंडे पेय पदार्थ व विश्राम स्थल की व्यवस्था कर प‍िलाया शरबत

पीपलूद में भामाशाहों ने राहगीरों के लिए ठंडे पेय पदार्थ व विश्राम स्थल की व्यवस्था कर प‍िलाया शरबत
X

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर )। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत मे 45° डिग्री से ऊपर तापमान के चलते भीषण गर्मी एंव तेज धूप व गर्म हवा के कारण लू के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना करने को लेकर बुधवार को पीपलूंद में भामाशाहों के सहयोग द्वारा एमडीआर 7 सड़क पर देवली से त्रिवेणी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत भवन के सामने सड़क व विश्राम स्थल पर पानी का छिड़काव कर भामाशाह के सहयोग द्वारा ठंडे शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई। इस दौरान देवली - त्रिवेणी मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को भामाशाहों द्वारा रोककर उनको ठंडा पेय पदार्थ व शरबत पिलाया गया। ग्राम पंचायत के सामने व्यवस्था स्थल पर विश्राम कर राहगीरों ने ठंडा शीतल पेय पदार्थ व शरबत पीकर राहत महसूस की।

इस दौरान पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार चौधरी, कनिष्ठ सहायक शैतान सिंह मीणा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक, शंभू लाल रेगर, राजू लाल खटीक, दीपक खटीक, दुर्गा लाल खटीक, राजू लाल रेगर सहिद इत्यादि मौजूद रहे।

Next Story