जिला कलक्टर शेखावत ने जहाजपुर सीएचसी तथा पंडेर उपतहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर शेखावत ने जहाजपुर सीएचसी तथा पंडेर उपतहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
X

जहाजपुर (आज़ाद नेब) । जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जहाजपुर स्थित सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने अस्पताल में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सालय में व्यस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया | ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा समय समय पर ज़िले की विभिन्न सीएचसी पीएचसी का निरीक्षण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाये रखने के लिये किया जा रहा है |

सीएचसी निरीक्षण के पश्चात ज़िला कलेक्टर शेखावत ने पंडेर के उपतहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया | उपतहसील कार्यालय पहुँच कर ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओ के कार्यों का जायजा लिया साथ ही हो रही गिरदावरी की जानकारी ली एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे के अन्तर्गत गिरदावरी के कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिये | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने इस दौरान कार्यालय के नायब तहसीलदार शक्तान सिंह मीना से भू राजस्व अधिनियाँ 1956 की धारा 91 के तहत दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली | उद्योग विभाग के लिए आवंटित हुई भूमि का भी मौक़ा देखा | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटवाने के सख़्त निर्देश दिये |

Next Story