फर्जी आधार कार्ड बना बेशकिमती जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी देने के मामले मे महिला सहित चार गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड बना बेशकिमती जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी देने के मामले मे महिला सहित चार गिरफ्तार
X

जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) फर्जी आधार कार्ड बना बेशकिमती जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने के मामले मे जहाजपुर पुलिस ने तीन महीने बाद महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है थाने में छ: जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बना बेशकिमती जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने के मामले में पवन सिंह निवासी घाट लेखरी बानसूर, संजय सिंह चौहान घाट लेखरी बानसूर बहरोड़, सतवीर सिंह राजपूत निवासी कूतीना कोटपूतली, संतोष देवी पति ग्यारसी लाल शर्मा निवासी ग्वाला नीमकाथाना हाल मुकाम लक्ष्मी नगर कोटपूतली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिनको न्यायालय में जेल भेज दिया। मामले में तफ्तीश जारी है।

गौरतलब है कि राज राजेश्वरी नाम की महिला ने 22 अक्टूबर 2024 को थाने में रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया की महिला की पुश्तैनी जायदाद ग्राम घांधोला पटवार हल्का कुराड़िया तहसील जहाजपुर में प्रार्थीया के खातेदारी मे दर्ज है। जिसका उपयोग, उपभोग करती चली आ रही थी। मेरी आराजीयात को किसी भी व्यक्ति को रहन, बेचान, बख्शीश, अन्तरण नही किया गया है। यह जमीन मेरी बेशकिमती जमीन है। जो जहाजपुर से देवली सडक मार्ग पर स्थित है। महिला कि रिपोर्ट पर में जहाजपुर थाने में जान-बूझकर दस्तावेज़ों की नकली कॉपी बनाने, जालसाजी कर संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने, किसी के दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को बेईमानी से या कपटपूर्वक असली के रूप में इस्तेमाल करने, संपत्ति के साथ विश्वास घात करने, मूल्यवान प्रतिभूति को बनाने, बदलने, या नष्ट करने, गैरकानूनी काम को करने के लिए आपस में समझौता करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

Next Story