कुएं में गिरने से युवक की मौत, गहराई से शव निकालने में हुई मशक्कत

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Jun 2025 3:45 PM IST
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) कालबेलियों का खेड़ा (सबलपुरा) निवासी एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, यह हादसा 26 जून को हुआ, लेकिन शव 27 जून को बाहर निकाला जा सका। मृतक की पहचान हेमराज के रूप में हुई है, जो प्यास लगने पर कुएं से पानी निकाल रहा था।
एएसआई राजेश मीणा ने बताया कि हेमराज खेत पर स्थित कुएं पर शाम करीब 5:30 बजे वह पानी निकाल रहा था, तभी रस्सी से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर लगभग 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया। सूचना के बाद STRF टीम व ग्रामीणों की मदद से तलाश की गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। आज प्रशासन और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। हेमराज की डूबने से मौत हो चुकी थी। परिजन बेहद गमगीन हैं और प्रशासन से उचित जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Tags
Next Story
