108 यूनिट किया रक्तदान

108 यूनिट किया रक्तदान
X

जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) ग्राम खजूरी में श्री नंद गोपाल गौशाला के 10 वर्षों के सफल संचालन के उपलक्ष्य में गोपाष्टमी पर्व (9 नवंबर 2024) पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अर्धनारीश्वर महादेव सेवा समिति और सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर गौ माता को 151 किलो लापसी का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना भी की गई।

रक्तदान शिविर में कुल 108 रक्तवीरों ने हिस्सा लिया। इनमें महिला रक्तवीर वैशाली पारीक, सज्जन कंवर और खुशबु पारीक मीनाक्षी साहू ने भी साहस और सेवा की मिसाल पेश की। गोपेश पारीक ने 22वीं बार, सत्येन्द्र दाधीच ने 19वीं बार और अलकेश पारीक ने 11वीं बार रक्तदान कर सामाजिक सेवा की नई प्रेरणा दी। रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा की टीम ने संभाला।

गौशाला प्रबंधन ने इस आयोजन को समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और युवाओं में रक्तदान के प्रति बढ़ते उत्साह को सराहा। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Next Story