नशे के खिलाफ अम्बेडकर विचार मंच ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

नशे के खिलाफ अम्बेडकर विचार मंच ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) अम्बेडकर विचार मंच जहाजपुर की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को सौंपा गया। ज्ञापन में जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ते स्मैक, गांजा, डोडा चूरा, अफीम एवं अवैध शराब के कारोबार पर गहरी चिंता जताई गई।

ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में नशे का यह काला कारोबार युवाओं के भविष्य को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। नशे की लत के चलते चोरी, लूट, सड़क हादसे और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सामाजिक ताना-बाना बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की कई ब्रांचें संचालित हो रही हैं, लेकिन अब तक इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

मंच ने ज्ञापन के माध्यम से चार प्रमुख मांगें रखीं:

जिसमें स्मैक, गांजा, डोडा, अफीम जैसे मादक पदार्थों का अवैध कारोबार तत्काल बंद कराया जाए। अवैध शराब ब्रांचों को बंद कर संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

नशा बेचने वाले माफियाओं की सूची तैयार कर सख्त कार्रवाई की जाए। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। मंच ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मंच जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर मीणा विकास संस्थान के अध्यक्ष श्योजी राम मीणा, अंजुमन कमेटी सदर एवं पार्षद नज़ीर सरवरी, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, वक्फ कमेटी सदर नसीब दाद पठान, आज़ाद समाज पार्टी अध्यक्ष भैरूं लाल, पार्षद रामप्रसाद रेगर, सिराज मोहम्मद, मुजम्मिल शेर पठान, प्रमोद घारू मंच के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story