अन्त्योदय पखवाड़ा: 9 जुलाई तक गांव-गांव पहुंचेगी सरकार की योजनाएं

अन्त्योदय पखवाड़ा: 9 जुलाई तक गांव-गांव पहुंचेगी सरकार की योजनाएं
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सक्षम पखवाड़ा का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस पखवाड़े मे पंचायत समिति क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा।

उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि शिविरों में राजस्व, चिकित्सा, सामाजिक न्याय, बिजली, जल, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं जन स्वास्थ्य से जुड़ी सभी प्रमुख योजनाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाया जाएगा। हर पंचायत में प्रभारी और सहायक अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है, जो शिविर की निगरानी और समन्वय का कार्य करेंगे।

🔹 हर दिन अलग ग्राम पंचायत में शिविर

शिविरों की शुरुआत आज 24 जून को कुराड़िया, लुहारी कलां और कुचलवाड़ा ग्राम पंचायतों से हो चुकी है। इसके बाद प्रतिदिन अलग-अलग ग्राम पंचायतों में यह शिविर आयोजित होंगे। अंतिम शिविर 9 जुलाई को धुंधला ग्राम पंचायत में होगा।

🔹 मुख्य सेवाएं जिनका लाभ मिलेगा:

लंबित पट्टों, नामांतरण, सीमांकन, रिपोर्ट तैयार करना,

बीपीएल परिवारों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ₹21000 तक की राशि, आयुष्मान भारत कार्ड, टीकाकरण, TB व NCD स्क्रीनिंग, विद्युत पोल की मरम्मत व लटकते तारों का निष्पादन, पानी की टंकी की सफाई, पाइप लाइन लीकेज सुधार, पेंशन सत्यापन, राशन कार्ड अपडेट व नई पात्रता जोड़ना, पशुओं का टीकाकरण व मंगल पशु बीमा योजना आदि।

🔹 शिविरों की समय-सारणी:

प्रत्येक शिविर प्रातः 9:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय / पंचायत भवन / विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।

🔹 प्रशासन की अपील:

प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे शिविर में अनिवार्य रूप से भाग लें और अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करें। ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने की दिशा में यह पखवाड़ा एक अहम कदम माना जा रहा है।

Tags

Next Story