बैवाण का मामला सुलझा, 9 माह बाद पीतांबर राय श्याम जाएंगे निजधाम

X
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) जलझूलनी एकादशी पर बैवाण को लेकर हुए विवाद और पत्थरबाजी के बाद उपजे गतिरोध को खत्म कर लिया गया है। करीब 9 माह के लंबे इंतजार के बाद अब पीतांबर राय श्याम का बैवाण पुनः अपने पारंपरिक निजधाम किले स्थित मंदिर के लिए कल सुबह रवाना होगा।
जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर एवं विधायक के साथ समिति के सदस्य की बैठक आयोजित हुई, बैठक में समिति द्वारा रखी गई सभी मांगों को जिला कलेक्टर ने पूरा करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बैवाण ले जाने पर सहमति बनी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कल सुबह 8 बजे पीतांबर राय श्याम का बैवाण कल्याण राय मंदिर से नगर भ्रमण के लिए रवाना होगा। शहर में भ्रमण के पश्चात बैवाण को मंदिर लाया जाएगा और विधिवत पूजन अर्चन के बाद इसे किले स्थित निजधाम में विराजमान किया जाएगा
Tags
Next Story