भ्रष्टाचार की दीवार पर टिका सौंदर्यीकरण: जहाजपुर में जनता की जेब पर डाका

X

जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य अब सवालों के घेरे में हैं। शाहपुरा रोड स्थित भंवर कला तालाब पर करीब एक करोड़ की लागत से बनाई गई दीवार अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि धड़ाम से गिर पड़ी। दीवार का गिरना सिर्फ निर्माण की नाकामी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला आईना है।




स्थानीय पार्षदों का साफ आरोप है कि पालिका अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। कार्य अभी अधूरा है, लेकिन लाखों रुपये का बिल पहले ही उठा लिया गया। पार्षदों ने चेताया कि यदि यही हाल रहा, तो आने वाले समय में पूरी दीवार पानी में समा जाएगी।


सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस घोटाले की भनक होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। करीब 2 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल ली गई है, जबकि जमीनी हालात सबके सामने हैं – टूटी दीवार, बर्बाद पैसा और जनता के साथ किया गया धोखा। सौंदर्यकरण के नाम पर आखिर कब तक चलेगा भ्रष्टाचार का खेल? क्या जिम्मेदारों पर कभी गिरेगी गाज।

Next Story