स्वामी विवेकानंद जयंती पर करियर डे, जालमपुरा में एनएसएस शिविर का समापन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर करियर डे, जालमपुरा में एनएसएस शिविर का समापन
X


जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जालमपुरा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का समापन रविवार को प्रेरणादायी वातावरण में किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती को करियर डे के रूप में मनाकर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का संदेश दिया गया।

समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर रतनलाल सुवालका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य गौरव चौधरी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नरेश कुमार सेवालिया व बनवारी लाल वर्मा ने साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथि सम्मान किया। वहीं विद्या संबल की सहायक आचार्य प्रेरणा दाधीच ने प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

एनएसएस प्रभारी ने सात दिवसीय शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना की। प्राचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि प्रो. सुवालका ने अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, शिकागो भाषण और युवाओं के लिए उनके संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए मार्गदर्शक है, इसी उद्देश्य से उनकी जयंती को करियर डे के रूप में मनाया जाता है।

करियर डे के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार सेमेस्टर तृतीय की छात्रा आयशा को प्रदान किया गया।समारोह का समापन सामूहिक भोजन के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों एवं अतिथियों ने सहभागिता निभाई।

Next Story