जहाजपुर महाविद्यालय मे स्वच्छ भारत दिवस मनाया

जहाजपुर महाविद्यालय मे स्वच्छ भारत दिवस मनाया
X


जहाजपुर (आज़ाद नेब) राजकीय महाविद्यालय में आज गांधी जयंति एवं लालबहादुर शास्त्री जयंति मनाई गई। एवं NSG के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस भी मनाया।

महाविद्यालय प्रवक्ता विष्णु सोनी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मे प्राचार्या शिखा जगरवाल की अध्यक्षता में

गांधी जयंति एवं लालबहादुर शास्त्री जयंति के साथ साथ

एनएसजी के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छ भारत दिवस भी मनाया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्या शिखा जगरवाल ने गांधी जी के संहिता, सत्याग्रह, स्वच्छता के विचारों से अपनाने के लिए

एनएसएस के स्वयं सेवकों को प्रेरित किया ओर प्रोफेसर सुनीता मीणा ने गांधी जी एम शास्त्री जी के तीन विचारों के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी की जीवनी पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो अनीस सर, लाल चन्द सेनी, लेब असिस्टेंट निरमा बैरवा सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Next Story