पार्षद व अंजुमन सदर सरवरी ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली, बनाया विधानसभा प्रभारी

पार्षद व अंजुमन सदर सरवरी ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली, बनाया विधानसभा प्रभारी
X



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) नगर पालिका मे सात बार पार्षद रह चुके नजीर सरवरी ने आज आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

नगरपालिका में सबसे अनुभवी पार्षद नज़ीर सरवरी ने आज आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर कि नितियों से प्रभावित होकर आजाद समाज पार्टी ग्रहण की है पार्टी जैसा आदेश करेंगी मैं वैसे ही तत्पर रहूंगा।

गौरतलब है कि पांच माह पूर्व पालिका के मुस्लिम पार्षदों ने सामुहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। नज़ीर सरवरी वर्तमान में अंजुमन कमेटी के सदर भी है ओर पालिका मे सबसे अनुभवी पार्षद है। इनके द्वारा पार्टी सदस्यता ग्रहण से आने वाले पालिका चुनाव में समीकरण चैज होगा। तीसरे मोर्चे के रूप में आज़ाद समाज पार्टी उभर कर सामने आएंगी जिसके चलते नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले चुनावों में अलग ही स्थिति देखने को मिलेगी।

पार्टी जिलाध्यक्ष भैरूलाल ने बताया कि नजीर सरवरी द्वारा पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही उन्हें विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी ने उन्हें माला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सांवरलाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश बारेठ, तहसील अध्यक्ष नरेश रेगर, अंबेडकर विचार मंच जिलाध्यक्ष सुरेश घुसर, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान शाहपुरा नगर सचिव राजेंद्र खटीक, आजाद समाज पार्टी प्रचार प्रसार मंत्री मनोहर लाल, अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी ब्लॉक अध्यक्ष जीवन घारू, महिला तहसील अध्यक्ष फोरी देवी, नगर अध्यक्ष आशा देवी, सुगना देवी, नौरती देवी, भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी एवं अंबेडकर विचार मंच के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story