पंचायत कार्यालयों में आईटी संवर्ग के पद सृजन की मांग, जहाजपुर में सौंपा गया ज्ञापन

पंचायत कार्यालयों में आईटी संवर्ग के पद सृजन की मांग, जहाजपुर में सौंपा गया ज्ञापन
X


जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ब्लॉक द्वारा पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में आईटी संवर्ग के पद सृजित करने की मांग को लेकर ब्लॉक विकास अधिकारी सीताराम मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ की ब्लॉक अध्यक्ष अनामिका टेलर ने बताया कि पंचायतीराज विभाग के तहत जिला परिषद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न योजनाओं में सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। बावजूद इसके, विभाग में तकनीकी कार्मिकों की भारी कमी है, जिससे डिजिटलीकरण और आईटी आधारित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि "डिजिटल राजस्थान" की परिकल्पना को साकार करने के लिए पंचायतीराज विभाग में आईटी कैडर के अंतर्गत प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक जैसे पदों का सृजन अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सहायक प्रोग्रामर सौरभ मीणा, राकेश कुमार मीणा, प्रकाश चंद मीणा और सूचना सहायक सत्येन्द्र पारीक भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story